आगामी 11 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्नI

आगामी 11 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्नI

शशि रंजन सिंह

सूरजपुर:  माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के दिशा निर्देशन में अध्यक्ष, जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर श्री हेमंत सराफ एवं सचिव प्रेरणा आहिरे के द्वारा 11 सितम्बर 2021 दिन शनिवार कों जिला न्यायालय सूरजपुर एवं तालुका न्यायालय प्रतापपुर तथा कुटूम्ब न्यायालय सूरजपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा। जिसको लेकर अध्यक्ष, जिला न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ के द्वारा समस्त न्यायाधीशगणों एवं समस्त अधिवक्तागणों की एक साथ बैठक ली।
  बैठक में लंबित एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निराकरण ज्यादा से ज्यादा करने हेतु चर्चा किया गया। जिला न्यायाधीश ने न्यायाधीशगण एवं अधिवक्ताओं से अपील किया की लंबित मामलों में पक्षकारों के मध्य राजीनामा कराने का प्रयास करें जिससे ज्यादा प्रकरणों का निराकरण हो सके। लोक अदालत में न्यायालय मे लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, परिवारिक विवाद व अन्य राजीनामा योग्य राजस्व प्रकरणों तथा बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का प्रीलिटिगेशन प्रकरणांे को रखे जाऐगें। वहीं न्यायालयों में लंबित सुलानामा योग्य प्रकरणों में न्यायालय द्वारा प्री-सिटिंग नोटिस के जरिये लोक अदालत से पहले पक्षकारों को न्यायालय में बुलाकर आपसी समझौता कराने का कार्य किया जा रहा है।
 
  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सूरजपुर की ओर से पैरालीगल वाॅलेंटियर्स के माध्यम से शिविरों का आयोजन कर एवं सोशल मीड़िया प्लेटफार्म के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, जिससे आगामी लोक अदालत का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सके। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
To Top