मोहर्रम जुलूस और ताजिया का विडियो बना रहे युवक से मारपीट कर 10 हज़ार की लुट करनें वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार...

मोहर्रम जुलूस और ताजिया का विडियो बना रहे युवक से मारपीट कर 10 हज़ार की लुट करनें वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार...

@छत्तीसगढ़//कमल चंद साहू।। 
बीते 20 अगस्त को 17 वर्षीय युवक शिवम मिस्त्री मुहर्रम का जुलूस देखने ग्राम सुभाषनगर मिलनीटांड मैदान में पहुंचा था, वहां शिवम ताजिया का विडियो बनाने लगा तभी मोहर्रम में मौजूद आसिफ रजा एवं सादीक हुसैन द्वारा विडियो बनाने से मना किया गया लेकिन नहीं मानने पर दोनों आरोपियों द्वारा गाली-गलौज और मारपीट करने के साथ ही 10 हजार रुपए भी लुट लिए पीड़ित ने बताया कि वह किराना दुकान में घर का उधार भरने जा रहा था।
इस मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले कि जांच कर आरोपियों कि तलाश करते हुए आज दो आरोपियों को चन्द्र नगर से गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से लुटे हुए 10 हजार रुपए में से 5800 रुपए बरामद किया गया है जिसे रामानुजगंज पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है। 
To Top