04 महीने बाद विधवा महिला को कोर्ट से मिला न्याय... पुलिस की लापरवाही आयी सामने मोनू सिंह व उनके साथियो पर मुकदमा हुआ दर्ज...

04 महीने बाद विधवा महिला को कोर्ट से मिला न्याय... पुलिस की लापरवाही आयी सामने मोनू सिंह व उनके साथियो पर मुकदमा हुआ दर्ज...

@उत्तरप्रदेश//CNB Live News।। 
घटना ग्राम जपसरा के मजरा पितुवाखेड़ा का है 1.04.2021 को नीरज ने अपने दरवाजे फॉग का  कार्यक्रम करा  रहा था जो की प्रधानी की तैयारी कर रहा था चुनावी रंजिश के कारण मोनू सिंह अपने 15, 20 साथियों के साथ उसके घर पे चढ़ाई कर उसके सर पे कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर गया जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने मे नहीं लिखी गई थी और विपक्ष पार्टी ने अपने राजनैतिक रसूख से नीरज और उसके घर कार्यक्रम मे आये लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया तथा नीरज की माँ की रिपोर्ट तक नहीं लिखी गई जिसके कारण उसने कोर्ट का सहारा लिया और उन्हें न्याय मिला यह दूसरी बार है। 
जब मोनू सिंह ने अपने साथियो के साथ उसके घर पे चढ़ाई कर हमला किया इससे पहले दिनाँक 06.05.2020 को उसके घर पे चढ़ाई की थी तब नीरज घर पर नहीं मिला तो उसके घर के दरवाजा वा समान तोड़ फोड़ दिया था उस समय भी नीरज की माँ ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था पर मोनू सिंह वा उनके भाई अमित कुमार सिंह जो कि अपने आप को मुख्यमंत्री का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पी.एस.ओ) बताते हैं के दबाव के कारण स्थानीय पुलिस ने एफ आई आर नहीं लिखी व लगातार उनके पक्ष में कार्यवाही कर रही है।
To Top