ग्राम पंचायत धरसेड़ी (कुधरी पारा) तहसील ओडगी, जिला सुरजपुर कुधरी से बसकर, बड़सरा मुख्य मार्ग की स्थिति बेहद ही जर्जर हो चुकी है, रास्ते में बडी मात्रा में मिट्टी के बहाव से गढ्ढ़े बन गए हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होनें की आशंका बनी रहती है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी सूचना सरपंच, उप-सरपंच व सचिव को देनें पर भी मरम्मत का कार्य नहीं करवाया गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है।