@लखनपुर//सत्यम साहू।।
लखनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बिनकरा में कई युवाओं ने थामा प्रदेश महासचिव सत्यम साहू के नेतृत्व में अजीत जोगी छात्र संगठन का दामन संगठन के प्रदेश महासचिव सत्यम साहू ने कहा कि अजीत जोगी छात्र संगठन सदैव लखनपुर ब्लाक में हमेशा छात्र हित समाज हित में सर्वथा तत्पर होकर कार्य करता रहा है और उन्होंने कहा कि अब हम सबको मिलकर गांव मोहल्ला के सभी छोटे बड़े मुद्दों को उठाकर अपने हक की अधिकार की लड़ाई लड़नी है।
मामला चाहे पंचायत स्तर का हो या राज्य स्तर का संगठन का एक-एक कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री अजीत जोगी जी के आदर्शों पर चलते हुए छात्र हित और समाज हित में सदैव पूरी ताकत से लड़ाई लड़ते रहेगी सभी कार्यकर्ताओं ने प्रण लेते हुए कहां है कि वे सदैव छात्र हित में एवं समाज हित में ऊपर उठकर दुगुने उत्साह के साथ कार्य करते रहेंगे इस बीच कुंभ राम राजवाड़े, राजेंद्र साहू, मुकेश सिंह, लखन राजवाड़े, जगेश्वर, अनुज, मुकेश खिलन, बादल, आदि कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।