@अंबिकापुर//अविनाश यादव।।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे सरगुजा संभाग के द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2021 नवनियुक्त पदाधिकारियों की कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय अंबिकापुर में किया गया प्रमुख रूप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी जी, अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनामिका पॉल,अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ,अजीत जोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुखु यादव एवं संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक मौजूद रहे ।कार्यक्रम शुरू करते हुए श्री अजीत जोगी जी की छाया चित्र पर पुष्प हार चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम सर्वप्रथम सभी जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष से प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी रूबरू हुए जिस पर सरगुजा जिला अध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह, सूरजपुर जिला अध्यक्ष संजीत यादव, बलरामपुर जिला अध्यक्ष संतोष इंजीनियर, कोरिया जिला अध्यक्ष शाहिद महमूद एवं फनिद्रा हमाम मिश्रा जसपुर जिला अध्यक्ष जफीर चिस्ती ने बताया कि सभी ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां की जा रही हैं जिले की समन्वय समिति का गठन किया जा चुका है एवं जल्द से जल्द आगे की रणनीति बनाकर कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।
अजीत जोगी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनामिका पॉल ने अपने उद्बोधन में संभाग में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठन से जोड़ने की बात कही साथ ही साथ महिलाओं के माध्यम से शराबबंदी को लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम करने की बात कही, साथ ही आम आदमी पार्टी की पूर्व पार्षद प्रत्याशी रेशमा एजाज एवं उनके साथियों की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे में सदस्यता दिलाई गई और उन्हें सरगुजा जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने अपने उद्बोधन में सरगुजा संभाग के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नौकरी जैसी अन्य बातों के लिए सरकार को घेरने की बात कही प्रदीप ने कहा कि संभाग में सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है सरगुजा संभाग का युवा लगातार संगठन के विस्तार में लगा है जल्द से जल्द एक बड़ी टीम बनाकर राज्य सरकार के खिलाफ में बड़ा आंदोलन सरगुजा संभाग में किया जाएगा, अजीत जोगी छात्र मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी सरगुजा संभाग के छात्र संगठन के नेताओं से सरगुजा यूनिवर्सिटी के द्वारा लगातार छात्रों की उपेक्षा की बात करते हुए यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति एवं छात्रों के हित के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही।
संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने अपने उद्बोधन में सरगुजा संभाग के पांचों जिले में चल रहे संगठन के कार्यों की रूपरेखा प्रदेश अध्यक्ष माननीय अमित जोगी जी के सामने प्रस्तुत की साथ ही साथ आने वाले समय में पार्टी संगठन के द्वारा किए जा रहे वाले कार्यो की जानकारी भी प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी के सामने रखी दानिश रफीक ने बताया कि संगठन का विस्तार लगातार तेजी से चल रहा है कई नए और पुराने लोग पार्टी के पुनः जुड़ना चाह रहे हैं जिसके लिए अंबिकापुर मुख्यालय में जल्द से जल्द एक बड़ा कार्यक्रम करके कई लोगों को पार्टी से जुड़ा जाएगा साथ ही साथ सरकार की नाकामियों को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के तमाम सरगुजा संभाग के कार्यकर्ता जल्द से जल्द जनता के बीच में जाकर बात करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरगुजा संभाग में चल रहे कार्यों को लेकर संतोष जताया है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को हर विधानसभा में 100 सक्रिय सदस्य बनाने के निर्देश दिए सरगुजा संभाग में बालू एवं कोयले की अवैध माइनिंग को ध्यान में रखते हुए संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द से जल्द कमेटी बनाकर अवैध खनन को रोकने का कार्य करवाएं साथ ही साथ लेमरू प्रोजेक्ट में प्रभावित गांव का दौरा कर पंचायतों में हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा अडानी के साथ की गई डील के बारे में जनता को बताने की बात भी कही गई है।
अमित जोगी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर संगठन को मजबूत करने की बात कही उन्होंने कहा कि मेरे पापा ने इस पार्टी को छत्तीसगढ़ी यों के लिए बनाया है और जल्द से जल्द इस प्रदेश में छत्तीसगढ़ी यों का राज वापस लाना है कांग्रेस की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना है और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को मजबूत बनाना है कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह एवं सुखु यादव जी एवं सरगुजा लोकसभा के प्रभारी आदित्य राज्य डेविड ने भी संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सरगुजा संभाग के जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर,बलरामपुर -रामानुजगंज, एवं कोरिया के सभी जिला अध्यक्ष , सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में बलविंदर सिंह छाबड़ा, शिवचरण पांडे, नईम इराकी, इमाम हसन ,अभिषेक सिंह सोमू, नीरज पांडे, निशांत सिंह गोलडी,आमिर सोहेल,प्रिंस बर्मा, संजीव सेठी, राजन सिन्हा, रचित मिश्रा, चेतन राजवाड़े, मोहम्मद इरफान ,विक्की समझदार ,बंटी, कुंदन विश्वकर्मा सरफराज पठान ,रमेश सिद्दीकी ज्ञानी सिंह ,जय बाबू ,सतीश जायसवाल, सोनू खान,रितु गुप्ता ,कल्पना श्रीवास्तव, सेहरा बेगम, रेशम एजाज ,पिंटू अली, एजाज कुरेशी, दीपक बुनकर, मुनेश्वर यादव, अभय लकड़ ,जय सिंह, रोहित सुब्बा, अनूप लकड़ा, जुबेर अहमद, अभिषेक गुप्ता ,तहसीन अकरम, सुनील नाग, राहुल , नीलू आदि कई कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।