आंगनबाड़ी में मनाया गया वजन त्यौहार...किशोरी बालिकाओं का H.B. टेस्ट कराया गया...-

आंगनबाड़ी में मनाया गया वजन त्यौहार...किशोरी बालिकाओं का H.B. टेस्ट कराया गया...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ दल्ली राजहरा
वार्ड क्रंमाक 26 नेहरुनगर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 47 रेल्वे क्वार्टर मे वजन त्यौहार मनाया गया o से 5वर्ष के सभी बच्चो एंव किशोरी बालिकाओ का वजन एंव ऊँचाई ली गई बच्चो के पालकों को बच्चो के वजन और ऊचाई दिखा कर पोषण स्तर की जानकारी दी गई साथ ही किशोरी बालिकाओ का H.B. टेस्ट भी कराया गया कार्यकम मे महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमति एस आर दत्ता ,कार्यकर्ता लक्ष्मी सोनी,त्रटजु यादव सहायिका पूर्णिमा,सरस्वती ठाकुर,वार्डवासी,बच्चो के पालक उपस्थित थे।
To Top