CG :- नवाचार_ऑनलाइन माध्यम से एक समय पर एक साथ वृक्षारोपण...-

CG :- नवाचार_ऑनलाइन माध्यम से एक समय पर एक साथ वृक्षारोपण...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@छत्तीसगढ़ 
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा नवाचार करते हुए एक पहल किया गया।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर वरिष्ठ स्वयंसेवक सत्येंद्र साहू (राष्ट्रपति पुरस्कृत) एवं कौशल गजेन्द्र (राज्य स्तरीय पुरस्कृत) के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में *एक प्लेटफॉर्म पर एक साथ एक समय में ऑनलाइन माध्यम से नवाचार करते हुए वृक्षारोपण का कार्य* किया गया । इस तरह का आयोजन राज्य में पहली बार है कि सभी स्वयंसेवक ज़ूम मीटिंग के माध्यम से लाइव होकर एक साथ एक समय पर, अपने अपने घर में पर्यावरण के संरक्षण के लिए पहल किए है। साथ ही रोपित पौधे के संरक्षण के लिए संकल्पित हुए तथा भविष्य में समय समय पर वृक्षारोपण करने के लिए शपथ लिए।

वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने बताया कि सामान्यतः वृक्षारोपण की जाती है तो एक पौधे के साथ 10 लोग खड़े होकर फोटो लेते हैं अर्थात एक पौधे को 10 लोग लगाते हैं या एक प्रकार से नकारात्मकता को दर्शाती है उसी परपेक्ष में हम एक बार दो एक व्यक्ति की संकल्पना को लेकर के यह प्रयास कर रहे हैं साथी इससे अन्य लोग भी जागरूक होंगे। चुंकि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक समाज में जा करके अपनी सामाजिक क्रियाकलापों का निष्पादन करते हैं और ऐसे में अगर एक स्वयंसेवक जागरूक होकर या कार्य कर रहे तो निश्चित तौर पर वह समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने में सफल होंगे।
इस कार्यक्रम के तकनीकी &संचालन राकेश साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत द्वारा किया गया साथ ही 
वरिष्ठ स्वयंसेवक राधिका पवार रुचि शर्मा निखिल कुमार बिहारीलाल टिकेश्वर आकृति ताम्रकार भूमिका यादव आरती सहित अन्य सक्रिय स्वयंसेवकों की भूमिका रही।
To Top