CG :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व मे बढ़ाया भारत का मान :- डॉ अजय राव

CG :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व मे बढ़ाया भारत का मान :- डॉ अजय राव

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ रायपुर
भाजपा मंडल संडी का विशेष बैठक रेस्ट हाउस संडी बंगला में मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू के अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों के जीवन स्तर को ऊंचा उठा रही है तो दूसरी ओर अनुच्छेद 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन बिल जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा रही है । किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने कांग्रेस की भूपेश सरकार पर बरसते हुए कहा झूठे वादे कर सत्ता में बैठी कांग्रेस सरकार कभी धान की समर्थन मूल्य पर तो कभी खाद दवाई के नाम पर किसानों को ठगने और छलने का काम कर रही है । जिला महामंत्री सुभाष जालान ने पार्टी द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए कांग्रेस की दोगली सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया । जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा ने कहा गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी का वादा करने वाले भूपेश बघेल के राज में दुष्कर्म एवं हिंसा से छत्तीसगढ़ महतारी की छाती छलनी हो गया है । बैठक का संचालन महामंत्री डागेश्वर पप्पू वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन महामंत्री विजय कोशले ने किया । इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा, किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष श्री डागेश्वर वर्मा, नुलेश्वरी बंजारे, मंडल कोषाध्यक्ष मिथलेश साहू, मंडल मंत्री द्रौपती चन्द्राकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, किसान मोर्चा अध्यक्ष हुलाश वर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष लीलाधर साहू, अजा मोर्चा अध्यक्ष खिलेश्वर धृतलहरे, आई टी सेल मंडल संयोजक डॉ नंद जायसवाल सहित कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
To Top