@ रायपुर
रायपुर जिला ब्लाक तिल्दाङ खरोरा कोसरंगी के मध्य में स्थित ग्राम घिवरा में श्री सद्गुरु साहू समिति ने किया पौधारोपण कार्यक्रम
हम सब ने मिलकर आम का पौधा रोपण किए हैं और बरगद और पीपल के पेड़ों का धार्मिक मान्यताओं में विशेष महत्व है। इस वृक्ष में देवताओं के निवास करने के साथ ही यह हमें छांव, हवा के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण प्राणवायु ऑक्सीजन देते हैं। कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन का महत्व हर कोई समझ ही चुका है, जिसके चलते लोग अब पौधारोपण व उसकी देखरेख के प्रति जागरूक हो रहे हैं। अब चाहे किसी का बर्थडे पार्टी हो या कोई और अन्य कार्यक्रम सभी में पौधा देकर उनको भेंट कीजिए और एक पेड़ लगाने का संकल्प जरूर लीजिए और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पीपल और बरगद के पेड़ लगाकर उन्हें अपनी ओर से उपहार भी देना है।
श्री सद्गुरु साहू समिति श्री संतोष साहू (समिति अध्यक्ष ) , सुमित साहू (अध्यक्ष छात्र शक्ति संगठन व आदर्श स्वच्छता समिति घिवरा) , श्री विमल साहू (पंच वार्ड नंबर 7) , श्री हरिशंकर साहू (समिति कोषाध्यक्ष ) , रूपेश साहू (समिति उपाध्यक्ष ), कमलेश साहू , श्री जितेंद्र साहू (समिति सचिव ) , श्री रामनाथ साहू( पंच वार्ड नंबर 8) श्री भीगेश्वर साहू ,भोज राम साहू ,हेमंत साहू, साहिल साहू (समिति संरक्षण) सभी शामिल रहे।