@ बलौदाबाजार
ग्राम जारा में साहू समाज दतान परिक्षेत्र का सामाजिक चुनाव सम्पन्न हुआ । तीन पदों पर हुए चुनाव में परिक्षेत्र के 98 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए नए पदाधिकारी चुने । नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष एवं साहू समाज राजनीतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार महेन्द्र कुमार साहू ने कहा हर तीन साल में नए पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न होता है । समाज के लोग सामाजिक संगठन एवं विकास के लिए नए ब्यक्तियों का चुनाव करते है । उन्होंने चुने हुए पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा आपने समाज सेवा के लिए पद ग्रहण किया है, मन मे अभिमान एवं अहंकार मत पालना । अहंकार पतन का प्रतीक है अपितु जो ब्यक्ति अपने वाणी में मधुरता के साथ विनम्रता से जितना नीचे झुकता है वह समाज मे उतना ही ऊपर उठता है और वही समाज की सच्ची सेवा करता है । विदित हो कि सम्पन्न हुए चुनाव में पूर्व सचिव गनपत साहू को नया अध्यक्ष चुना गया है । ग्राम ओड़ान के चिंताराम साहू को पुरुष उपाध्यक्ष एवं मितानिन श्रीमती सावित्री साहू को महिला उपाध्यक्ष के पद पर सफलता मिली है । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती मोनू साहू, तहसील अध्यक्ष रोहित साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू, राजनीतिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सनकुमार साहू, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हेमंत साहू, लक्ष्मीनाथ साहू, दशरथ साहू, भोलाराम साहू, पारसनाथ साहू, भवानीपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष पुनीत साहू, कृपाराम साहू, जगदीश साहू, लीलाधर साहू,कमलेश साहू, श्यामू साहू, हेमकुमार साहू, नीलकमल साहू, खिलेंद्र साहू, रामगोपाल साहू, वेदराम साहू, शिवदयाल साहू, मुरली साहू, रमेश साहू, प्रीतम साहू, संतराम साहू, द्वारिका साहू, नारायण साहू, नंदलाल साहू, युवराज साहू, श्रीमती रोहणी साहू, मिथलेश साहू, दिब्या साहू, शारदा साहू, डोलेश साहू, हेमलता साहू, मुकेश साहू, शिव साहू, परमेश्वर साहू, धन्नू साहू, कोमल साहू, संतराम साहू, जीवन साहू सहित सामाजिक जन उपस्थित थे ।