CG :- तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष संदीप साहू का समाज के युवाओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

CG :- तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्यक्ष संदीप साहू का समाज के युवाओं ने गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

PIYUSH SAHU (BALOD)

@ रायपुर

तेलघानी बोर्ड का दायित्व मैं बखुबी पूर्वक निर्वहन करूँगा- संदीप साहू

छत्तीसगढ़ साहू समाज युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के तत्वाधान में आज संदीप साहू को तेलघानी बोर्ड के प्रथम अध्य्क्ष व साहू समाज युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्य्क्ष नियुक्त किये जाने पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ ,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा प्रदेश कार्यालय में सम्मान समारोह रखा गया।

युवाओं ने संदीप साहू का रायपुर रेलवे स्टेशन से साहू समाज के प्रदेश कार्यालय टिकरापारा तक काफी संख्या में उपस्थित होकर खुशी जाहिर करते हुए स्वागत किया।

इस अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनीष साहू ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने स्वागत उद्बोधन कर किया।आभार प्रकट संभाग अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन हिरवानी एवं प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक धनेंद्र साहू ने संदीप को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए पूरी कर्मठता के साथ,समाज का नाम रौशन करने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

संदीप साहू ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि - मुझे जो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,मैं इस पद का भली भांति निर्वहन करूँगा,मैं यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मंच के माध्यम से आभार प्रकट करता हु कि उन्होंने मुझे तेलघानी बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्य्क्ष- अर्जुन हिरवानी,धनेंद्र साहू,ओमप्रकाश साहू,प्यारे लाल साहू,ऋषि साहू,रूपसिंग साहू,मेघनाथ साहू,आनंद साहू,घनश्याम साहू,देवेंद्र साहू ,ललित साहू,गोपी साहू,प्रकाशमणि साहू,रविशंकर साहू,प्रफुल्ल साहू,राजेश साहू,प्रेम साहू,सेवन साहू,दिनेश साहू,प्रकाश साहू,अंगेश्वर साहू, युवराज साहू,द्वारिका साहू,विनय साहू,गिरू साहू,नंदू साहू,कोमल साहू,किशोर साहू,मनीष दीपक साहू,शिवशंकर साहू,रोशन साहू,आर के साहू,महंत लीलाधर साहू,जयप्रकाश साहू,चेतन साहू,डोमन साहू,रामेश्वर साहू,अनुराग साहू,अनिल साहू,नीरज साहू,पोषण साहू,जितेंद्र साहू,डोमेन्द्र साहू,गोविंद साहू,दिलीप साहू,पुरषोत्तम साहू,प्रेमचंद साहू,योगेश साहू,लकेश्वर साहू, सहित समाज के युवा उपस्थित रहे।
To Top