CG :- जल्द ही आप सब अपने मोबाइल में देखेंगे...एबीआर फिल्म प्रोडक्शन मे आ रहा है अनिकृति चौहान का "तोर याद आथे संगी"...-

CG :- जल्द ही आप सब अपने मोबाइल में देखेंगे...एबीआर फिल्म प्रोडक्शन मे आ रहा है अनिकृति चौहान का "तोर याद आथे संगी"...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ छत्तीसगढ़
शहर के नामी फिर फिल्म प्रोडक्शन हाउस एबीआर फिल्म प्रोडक्शन (ABR Film Production) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अनीकृति चौहान का "तोर याद आथे संगी" एल्बम गाना 19 जुलाई को आ रहा है जिसमें मुख्य किरदार पर अनीकृति चौहान, रजत साहू और शशांक शर्मा दिखेंगे इसमें आपको निशांत देवांगन और श्रद्धा मंडल का आवाज सुनने को मिलेगा इस गाना को निशांत देवांगन लिखे हैं संगीत रोशन वैष्णव ने दिए हैं। इसके निर्देशक अमन चंद्राकर, मुकेश पटेल, कल्याण साहू है इसमें वीडियो राज ठाकुर, मोंटू साहू, देवव्रत साहू ने किया है इस गाने का एडिटिंग कार्य तूलेंद्र पटेल द्वारा किया गया और मेकअप र्शिवा तिवारी ने किया है इस गाने के प्रोडक्शन मैनेजर आशीष भास्कर राजत है इस गाने का शूटिंग साहू कंपलेक्स और रजवाड़ा रेस्टोरेंट में हुआ है जिसको माधुरी ध्रुव द्वारा स्पांसर किया गया है इस गाने का मीडिया पार्टनर आई एन एस न्यूज़, फ्यूचर भारत न्यूज़ है इस गाने में विशेष सहयोग आरू साहू, तरु, नोयल, साना, अल्वी, आकांक्षा बंजारे, सारिका चंद्रवंशी, अर्तिका तिवारी, अल्का बंजारे, सृष्टि साहू, साक्षी साहू, रूपाली देवांगन, पूर्णिमा साहू, लीना साहू चंद्र किरण साहू, दुर्गा चंद्राकर, प्रज्ञा साहू, चमेली जलतरे, चुन्नी साहू, निकिता साहू, हिमश्री साहू, शीत बसंत साहू, नीरज साहू, मयंक साहू, वासुदेव देवांगन, हिमांक साहू, तुषार साहू, दीपेश, टिकेश्वर साहू, खेमचंद साहू अकेश्वर साहू, कुलदीप साहू, विकास देवांगन, रणविजय पटेल, मकरंद, रवि बंदे, अनिल सिन्हा, सोहन लाल साहू, जया साहू एवं अन्य सदस्यों से प्राप्त हुआl
इस गाने का संपूर्ण मैनेजमेंट आशीष भास्कर रजत कुलदीप द्वारा किया गया हैl
To Top