CG :- महमंद में छात्रा से दुष्कर्म व हत्याकांड की मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने की तीखी भर्त्सना...-

CG :- महमंद में छात्रा से दुष्कर्म व हत्याकांड की मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने की तीखी भर्त्सना...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ छत्तीसगढ़
बिलासपुर जिला के तोरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद में 10 वीं कक्षा की नाबालिक छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म एवं हत्याकांड की घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ महतारी की छाती को छलनी कर दिया है । स्व. दुर्गा साहू के साथ हुए इस वीभत्स घटनाक्रम की भाजपा मंडल संडी के कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा की है । मंडल अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती निर्मला रजक ने प्रदेश कांग्रेस सरकार की तीखी भर्त्सना करते हुए कहा अब छत्तीसगढ़ में मां, बहन, बेटियां सुरक्षित नहीं है । लगातार प्रदेश में महिलाओं के साथ बलात्कार व हिंसा की घटनाये हो रही है जिसे राज्य सरकार रोकने में असफल हो रही है । शौच के लिए गयी युवती के साथ अपराधियों ने दिन दहाड़े बलात्कार कर मुँह में बेशरम पत्ता ठूंसकर एल्युमीनियम तार से गला घोंटकर हत्या को अंजाम देता है और इतने दिन बाद भी सरकार उन हैवानों को सजा दिलाने में नाकाम रहती है इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है । नेता द्वय ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा यह अत्याचार केवल दुर्गा साहू के साथ नही हुआ है वरन समस्त साहू समाज सहित छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ हुआ है । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से तुरंत सुनवाई कर सभी अपराधियों को फाँसी की सजा सुनाते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान कर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग की अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी ।
To Top