CG :- मंहगाई को लेकर शिवसेना हुए उग्र केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन...-

CG :- मंहगाई को लेकर शिवसेना हुए उग्र केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ धरसींवा
 महंगाई को लेकर शिवसेना हुए उग्र केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रर्दशन बढ़ती महंगाई जिसमें पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आज फिर से शिवसेना ने बड़ी भीड़ और जोरो शोरो से प्रदर्शन किया है। लगभग सभी जिलों में शिवसेना ने प्रदर्शन तेज कर दिया है। इसी कड़ी में छटवे चरण के दूसरे दिन जिलासचिव चंद्रकांत वर्मा व आनंद साहू अध्यक्ष धरसीवां के नेतृत्व मे पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर शिवसेना ने प्रदर्शन किया । जिला सचिव चंद्रकांत वर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से आम जनता तथा मध्यम वर्ग को परशानी से गुजारनी पड़ रही है। आम जनता मंहगाई की वजह से परेशान है। जनता के इस तकलीफ को देखते हुए शिवसेना छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला इकाई लगातार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में खरोरा के समीप ग्राम भैसा के बस स्टेंड मे 06 जुलाई को शिवसैनिको ने मानव श्रृंखला बना कर विरोध किया जिसमे मुख्य रूप से विक्की निर्मलाकार,जीत मार्कण्डेय, खिलेश बंजारे, बादल सूर्यवंशी,अमन साहू,रामेश्वर मरकाम,नरेश चंद्राकर,पवन बंछोर, भरत बंछोर,प्रेम वर्मा,राकेश,रूखमणी साहू,आशा साहू,नेहा साहू,अमरीका विश्वकर्मा,दूरपति वर्मा,करुणा
एवम् सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To Top