@ धमतरी
मगरलोड एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण साहू के नेतृत्व में प्रथम बैठक आहूत किया गया जिसमें छात्र संगठन के विस्तार युवा छात्र छात्राओं के अधिकार ब्लॉक में अपने संगठन को विस्तार मजबूती करने संबंधित चर्चा किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से क्षेत्र के युवा नेता योगेश साहू उपस्थित रहे ब्लॉक उपाध्यक्ष भूपेंद्र कंवर, प्रभात निषाद, भुवन कंवर महासचिव, गुलशन साहू सचिव याज्ञवल्क्य निषाद, फनेंद्र चंदन व मुकुंद कंवर सोशल मीडिया संयोजक, सहसचिव,डागेश्वर साहू, लालजी टोडर, रोहित साहू, जितेश ध्रुव, युवराज निषाद शंकर सेन शेखर साहू अशोक साहू युवराज साहू अमन साहू राजू यादव तोरण साहू तेजेन्द्र यादव छत्रपाल साहू जितेंद्र साहू इत्यादि एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।