CG : पेंशन प्राप्तकर्ता बैंक शाखा में अपडेट करें जीवन प्रमाण पत्र...

CG : पेंशन प्राप्तकर्ता बैंक शाखा में अपडेट करें जीवन प्रमाण पत्र...

@दुर्ग//वेश कुमार देशमुख।। 
जिला कोषालय अधिकारी ने कहा कि नवंबर में प्रस्तुत किये जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र की समय सीमा बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 की गई थी, परन्तु तय अवधि के समाप्त होने के पश्चात भी कुछ पेंशनरों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र बैंको में अपडेट नहीं किया है। इसके अभाव में बैंको के द्वारा पेंशन का भुगतान करना संभव नहीं है। अतः पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र अपनी बैंक शाखा में तत्काल अपडेट करें।
To Top