Balrampur : शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर परेशान हो रहे लोग... जिम्मेदार कर रहे नजरअंदाज...

Balrampur : शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर परेशान हो रहे लोग... जिम्मेदार कर रहे नजरअंदाज...

@बलरामपुर//कमल चंद साहू।। 
छत्तीसगढ़ राज्य के उत्तरी छोर में बसे बलरामपुर जिला के वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरना शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिसका आईडी नंबर 3920 19 037 संचालित है। यहां सुविधाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हुई हैं, यहां ग्रामीणों की परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं है। 

यहां तक की शिकायत एवं सुझाव हेतु टोल फ्री नंबर 18002333663 पर भी लोग संपर्क कर शिकायत करने की कोशिश करते हुए नजर आए परंतु कॉल कनेक्ट नहीं हो सकी. लोगों का रोष व्याप्त है कि निगरानी समिति में सदस्य जो हैं वह लोग इस समिति के सतर्कता समिति नाम मात्र के हैं इन लोगों को इस समिति में रहने से किसी भी तरह का ग्राम वासियों को लाभ नहीं मिल रहा है इस समिति को तत्काल हटाकर नया समिति गठित कर सुचारू रूप से ग्राम पंचायत सरना का शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालित कराई जाए ताकि हम सभी को सुविधा अनुरूप खाद्यान्न लेने में सहूलियत हो सके। उनका कहना है कि यहां एक टाइम कोटा खोला जाता है वह भी किसी किसी दिन किसी दिन नहीं भी खुलता है इस तरह का यहां कई तरह का विसंगतियां उत्पन्न हो रहे हैं इस विसंगति का मुख्य कारण लोगों का यह है कि कोटा संचालक के घर के ही सभी लोग किसी न किसी तरह का रिलेशन है इस रिलेशन के वजह से किसी भी तरह का शिकायत करने की डर नहीं रहता है और नहीं इन लोगों को किसी भी तरह का मतलब रहता है। ऐसे मनमौजी कोटा संचालित करते रहते हैं। 

प्रतिनिधि ने इससे संबंधित जानकारी हेतु ग्राम पंचायत सरना के सचिव तथा सरपंच को भी दूरभाष के द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। लोगों ने इस खबर को प्रकाशित करानें में ऐसी उम्मीद जताई है कि लोगों का शासकीय उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न लेने में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी।
To Top