@बलरामपुर//कमल चन्द साहू।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश सोनी जी के आह्वान पर व बलरामपुर जिले के जिलाध्यक्ष आदरणीय शिवनाथ जायसवाल जी के मार्गदर्शन पर पिछडा वर्ग मोर्चा के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया जा रहा इस कार्यक्रम के अंतर्गत बलरामपुर के पुरे जिले मे पिछडा मोर्चा के पद्धाधिकारीयो व मंडल पद्धाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा बृक्षारोपण का कार्यक्रम पूरे जिले मे जोरशोर से चल रहा है इसके तहत आज मंडल वाड्रफनगर मे पिछडा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार कुशवाहा जी के द्वारा आज वाड्रफनगर के लीलावती देवी के बाड़ी मे कलमी आम के 5 पौधें व नीम के 2 पौधे लगाएं गए।

