Balod :- जिला किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन रहा सफल... भाजपा के प्रवक्ताओं ने कैसे खोलें वर्तमान मुख्यमंत्री का पोल आप सभी किसान जान के हो जाएंगे हैरान...-

Balod :- जिला किसान मोर्चा का धरना प्रदर्शन रहा सफल... भाजपा के प्रवक्ताओं ने कैसे खोलें वर्तमान मुख्यमंत्री का पोल आप सभी किसान जान के हो जाएंगे हैरान...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद 
   भूपेश बघेल हाय हाय के नारों के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बैनर तले आज धरना प्रदर्शन हुआ जिसमे जिला किसान मोर्चा द्वारा किसानो की 9 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम माननीय अनुविभागीय अधिकारी बालोद को ज्ञापन दिया गया।जिसमें से प्रमुख मांग को जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री तोमन साहू ने बताया कि
1- जिले के सहकारी सोसायटीओं में पर्याप्त खाद बीज की उपलब्धता नहीं है जिसे तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराई जाए ताकि किसानों को भटकना न पड़े।
2- जिले में गन्ना किसानों को बोनस की राशि अति शीघ्र प्रदान किया जाए।
3- गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी जिले के सभी गौठान केंद्रों में बंद है जिसे अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाए।
4- बालोद जिले की बीज विकास निगम के किसानों को मंडी बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशि व बोनस का प्रथम किस्त अति शीघ्र प्रदान किया जाए।
5- रोका छेका का योजना का लाभ जिले भार मे नहीं मिल पा रहा है रोज सैकड़ों मवेशी सड़क व अन्य जगह रहते हैं जिससे रोज दुर्घटना हो रही है तत्काल व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।
6- बिजली की कटौती लगातार जारी है जनता सहित किसान बहुत परेशान है तत्काल विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कटौती बंद किया जाए।
7- बालोद जिले में एकमात्र शक्कर कारखाना में गन्ने का रकबा बढ़ाने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए वहां व्याप्त भ्रष्टाचार पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
8- जिले के अधिकांश गौठान समितियों द्वारा मिट्टी युक्त कंपोस्ट खाद का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जांच कर दोषियों पर अति शीघ्र कार्रवाई की जाए।
9- सोसायटी द्वारा किसानों को मिलने वाले कंपोस्ट खाद की अनिवार्यता को समाप्त कर ऐछिक किया जाए। 
       प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत पवार ने अपनी बातें रखते हुए बताया कि किस प्रकार किसानों को आज खाद के लिए भटकना पड़ रहा है जिस गोबर को उन्होंने ₹2 में खरीदा है उसी को रेत मिट्टी डाल कर के किसानों को खरीदने के लिए मजबूर कर दिया है आज रोपाई एवं चलाई का काम चल रहा है जिसमें खेत को खाद उर्वरक की बड़ी आवश्यकता है लेकिन सरकार किसान को जानबूझकर परेशान करने के का काम प्रदेश के किसान विरोधी सरकार भूपेश बघेल कर रही है ताकि धान खरीदी के समय कम से कम धान खरीदा जा सके। साथ में किसान पुत्र होने का दावा करने वाला किसान विरोधी भूपेश बघेल की नीतियां किसानों के प्रति जो दिखाई दे रही है वह पूरी तरीके से विरोध जैसा हमें लगता है इसी बात को आज जनता तक पहुचाने सरकार के कानों तक पहुचाने के लिए धरना प्रदर्शन की गई ।
  प्रमुख वक्ता में राकेश यादव प्रदेश मंत्री भाजपा ने बताया कि किस प्रकार आज किसान दर-दर भटकने को मजबूर है खाद जिसको केंद्र गवर्नमेंट 12 सो रुपए सब्सिडी के साथ दे रही है उसे आज भी अट्ठारह सौ रुपए में सरकार सोसाइटी से खाद बेच रहा है चलो ठीक है 1800 रुपये में भी दे रहा है लेकिन अभी तक खाद की आपूर्ति सरकार के द्वारा नहीं की जा रही है सभी सोसाइटी में वेटिंग लिस्ट पर किसानों ने अपना नाम दर्ज कराएं भटक रहे हैं।जमीन में किसानों की बड़ी समस्या दिखाई दे रही है वहीं चुनाव से पहले इन्होंने जो वादा किया था कि ₹2500 धान का कीमत हम आपको देंगे पर कुंटल लेकिन ₹2500 तो दूर केंद्र गोरमेंट के पैसे को खाकर अपना नाम बता रहा है साथ में कलेक्टर को भी चुनौती दी गई कि वह भी सरकार के हां में हां ना मिलाये जो कार्य केंद्र गवर्नमेंट का है उसे केंद्र गवर्नमेंट के नाम से चलाया जाए इस प्रकार की बातें उन्होंने कहीं। साथ में पूर्व प्रत्याशी रहे गुंडरदेही के युवा नेता श्री दीपक साहू ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि आज सिर्फ किसान ही परेशान नहीं है क्योंकि किसानी से जुड़ा हुआ हर वर्ग जिसमें व्यापारी भी है मिलर भी है मजदूर भी हैं एक दुकानदार भी है आज एक किसान को परेशान करने के कारण सभी वर्ग को परेशानी उठानी पड़ रही है इन सभी बातों को भूपेश बघेल ध्यान रखते हुए तत्काल ₹25 की राशि को किसान के खाते में डाला जाए जिसका मांग में जिलाधिकारी से करता हूं ।धरना प्रदर्शन का संचालन ग्रामीण मंडल के महामंत्री दानेश्वर मिश्रा ने किया ।इस धरना स्थल पर प्रमुख वक्ताओं में श्री होरी लाल रावटे,श्रीमती संध्या भारद्वाज ,श्री पुष्पेंद्र चंद्राकर सोमेश् साहू सुरेन्द्र देशमुख जी, लीला राम सोनबोइर,  श्री दुर्गानंद साहू  जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती दीपा साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती खिलेश्वरी साहू , पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री अमित चोपड़ा जिला मंत्री श्री शरद ठाकुर , मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू , शरद ठाकुर ,तोमन साहू ,हेमंत साहू , मनोहर सिन्हा रोमन सोंनकर, दुर्गानंद सहित 15 से 20 वक्ताओं ने अपनी बातें रखी। अंत में आभार व्यक्त प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा श्री मोनू नागेंद्र चौधरी ने किया सभा के बाद माननीय अनुभागीय अधिकारी बालोद को ज्ञापन माननीय राज्यपाल के नाम से दी गई ।
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित थे और जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण कांत पवार प्रदेश मंत्री श्री राकेश यादव श्री दीपक ताराचंद साहू तोमन साहू जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा होरीलाल रावटे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती कृतिका साहू जिला पंचायत सदस्य ,जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आदित्य पिपरे, पुष्पेंद्र चंद्राकर जी जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या भारद्वाज जी जिला पंचायत सदस्य, जिला मंत्री शरद ठाकुर पूर्व जिला अध्यक्ष अमित चोपड़ा किसान मोर्चा महामंत्री जिला श्री मनोहर सिन्हा हेमंत साहू किसान मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष श्री लीलाराम सोनबेर मंत्री तुकेश्वर पंडये शिव गिरी चुरेंद्र रोमन सोंनकार सुरेंद्र देशमुख खिलेस्वरी साहू जितेंद्र साहू गुलाब सिन्हा मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू सुरेश निर्मलकर प्रनेश जैन रूपेश सिन्हा महामंत्री वीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा राजीव शर्मा पार्थ साहू दारा सिंह भोलाराम, अरुण साहू सतानन्द,साहू,दयानन्द साहू,.अनिल साहू शिवेंद्र देशमुख छगन साहू चित्रसेन साहू गणेश साहू संजय हिरवानी शशि कांत साहू अजेंद्र साहू मितेंद्र वैसनव नीरज नेताम कँहिया यादव . संदीप साहूभूपेंद्र सिन्हा संजय जागडे कुलदीप यादव विजय साहू मोंटू साहू आदि
सहित 300 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
To Top