@ बालोद
रक्तदान जीवनदान है हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है। आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
रक्तदान को ज़न अभियान बनाने के उद्देश्य से छात्र युवा मंच कोरबा के जिला प्रमुख व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव के पैथोलॉजी विभाग के पैरामेडिकल छात्र संत कुमार आयाम ने अनजान जरूरतमंद मरीज़ के लिए अपना प्रथम AB+Ve रक्तदान किया!!इस अवसर पर ब्लड बैंक काउंसलर जगदीश सोनी सर, दुर्गा सिस्टर, दुर्ग संभाग अध्यक्ष रूपेश साहू, जांजगीर चाम्पा जिला प्रमुख जलेश साहू, छुरिया क्षेत्र प्रमुख निखिल पांडेय, कोरिया जिलाअध्यक्ष विकास साहू,खैरागढ़ क्षेत्र जिला अध्यक्ष धनेश्वर जंघेल, पैरामेडिकल छात्र खिलेश्वरी पटेल, कुनिका निषाद उपस्थित रहे! सभी ने रक्तदान जैसे साहसिक कार्य के लिए बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित किया और लोगों से रक्तदान करने की अपील किया।