कोरोना के तीसरी लहर का डर पूरे भारत देश में बना हुआ है और लोगों ने मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करना कम कर दिया और पिछले साल भी ऐसी लापरवाही के वजह से कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत देश में आई थी, इसी सब को देखते हुए आज़ाद सेवा संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के द्वारा सरगुजा जिले में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया।
आजाद सेवा संघ सरगुजा ने इसकी शुरुआत अंबिकापुर डी.सी रोड,बंगाली चौक में पंपलेट के माध्यम से के और देखने को मिला कि अंबिकापुर शहर के ढेलों वाले और जो लोग ट्रेफिक लाइट पर रुकते है मास्क का उपयोग नही करते है तो इस पर आजाद सेवा संघ कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें मास्क लगाने को कहा गया लोगों को सतर्क किया और घर- घर जाकर भी लोगों को पंपलेट दे कर कोरोना के तीसरी लहर के बारे बताया और वैक्सीनेशन कराने की अपील की,आज़ाद सेवा संघ सरगुजा इस जागरूकता अभियान को पूरे अंबिकापुर शहर में और ग्रामीण इलाकों में भी चलाएगा।
आज के इस अभियान में आज़ाद सेवा संघ सरगुजा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह आज़ाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता जिला उपाध्यक्ष गणेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष शोएब अख्तर जिला सचिव इमरान आदि उपस्थित रहे