@ रायपुर
आज शिवसेना द्वारा रायपुर शहर के 36 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम का घेराव किया गया । शिवसेना के जिलाध्यक्ष शशांक(सन्नी) देशमुख ने जानकारी देते हुये बताया कि रायपुर के सभी 70 वार्डों की समस्या मोर जमीन मोर मकान के अन्तर्गत जैसे नल , जल , बिजली , सिटी बस का संचालन , घरों के पट्टे नहीं रहने वालों को भी आवास योजना देना , बीएसयूपी मकानों में दुर्घटना स बचाव हेतु मरम्मत , राशन दुकानों में चांवल की कटौति , 230 करोड के खारून नदी के टेंडर का काम नहीं किये जाने पर पैसों की वसूली , साफ सफाई , बरसाती पानी की निकासी , पानी टंकी की साफ सफाई , अंडरब्रिज से पानी की निकासी , स्ट्रीट लाईट , सडकों की मरम्मत , नालियों की मरम्मत एवं पानी निकासी की समुचित व्यवस्था , श्रद्धांजली योजना , वार्ड में सफाई कर्मियों का कम होना , बीएसयूपी रेनोवेशन में केवल पोताई किया जा रहा है की जांच हो , पट्टा वितरण शीघ्र किया जाये , पट्टा विहिन को भी आवास योजना का लाभ दिया जाये , सिटी बस को बंद कर परिचालकों को लगभग डेढ़ साल तक वेतन नहीं दिया गया जिसे तुरन्त दिलवाई जाये , बसें चालू की जाये , वृद्ध पेंशन योजना का समुचित आबंटन , सभी को कोरोना वैक्सीनेशन एवं कुल 36 मुद्दों को लेकर शिवसेना ने नगर निगम का घेराव करने पर पुलिस बल द्वारा सप्रे शाला मैदान में रोक दिया गया । जिस पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा 4 घंटे तक नारेबाजी की गई क्योंकि विगत 13 सालों से शिवसेना इन समस्याओं को हर सामान्य सभा में उठाती आ रही है लेकिन आज तक इनका निराकरण नहीं किया गया । इस पर तहसीलदार रायपुर द्वारा आ कर ज्ञापन लिया गया और उक्त ज्ञापन को महापौर की आसंदी तक पहुंचाया गया , क्योंकि सामान्य सभा की बैठक में महापौर व्यस्त थे । उनकी ओर से संदेशा भेजा गया कि इन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जायेगा । इस कार्यकम में उपस्थित सर्वश्री मधुकर पांडे , रेशम जांगडे , संजय नाग , सूरज साहू , एच.एन.सिंह , कृष्णा यादव , शशांक देशमुख , संतोष मारकंडेय , कोमल तिवारी , बल्लू जांगडे , हिमांशु शर्मा , राहुल सोनवानी , राकेश शर्मा , गिरीश सोनी , केशव वैष्णव , चंद्रकांत वर्मा , प्रकाश यादव , कैलाश साहू , मो . आकीब खान , विक्की निर्मलकर , संजय सोनकर , आनंद साहू , त्रिलोकी नाथ , सोना साहू , विक्की निषाद , कमलाकर यादव , माधवी महानंद , ज्योति त्रिवेदी , नेहा तिवारी , संध्या सोना , सुरेश तिवारी , विजय नाग , पटवारी सारंग , साई प्रजापति , विजय दीप , विजय सेन , राज वर्मा , राजकुमार सिंह , समीर पाल , रोहित मारकंडेय , करन सोना के अलावा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।