संचनालय स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेश क्रमांक / 2019 / 445 / 1058/ 23-12-2019 के तहत वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना के खण्ड चिकित्सा अधिकारी के आदेश के तहत प्रथम व द्वितीय पाली में ओपीडी का संचालन किया जाने हेतु आदेश दिया गया है जिसमें समय सुबह9:00 से 1:00 तक शाम को 5:00 से 7:00 बजे तक ओपीडी और जांच परीक्षण के लिए समय है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना में प्रायः देखा जा रहा है और आम जनों के द्वारा बार-बार शिकायत किया जा रहा है कि अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन हमेशा अनुपस्थित रहती है जिसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी तक है एक्स-रे टेक्निशियन जिनका नाम शारदा गौतम बताया जा रहा है।
जिनके कारण एक्स-रे टेक्नीशियन के द्वारा अपने महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही व अनुपस्थित रहती है दिनांक 09/06/2021 का एक ताजा मामला देखने को मिला जिसमें पुलिस के द्वारा एमएलसी के लिए लाए गए मरीज को सिर पर चोट लगने के कारण (शहद राम निवासी पांडवपारा ) अस्पताल लाया गया रहा, जिसे ऑन ड्यूटी में डॉक्टर बरखा जासवाल के द्वारा एक्स-रे के लिए लिखा गया ।
मरीज और ड्यूटी में तैनात महिला आरक्षक शाम को 5 से 7:00 के बीच एक्सरे के लिए परेशान रही। अस्पताल आने वाले मरीजों के द्वारा बताया गया कि हमेशा एक्स-रे रूम बन्द रहता है । जिससे पटना 84 के लोग आए दिन एक्स-रे के लिए परेशान रहते हैं लोगों के द्वारा ऐसे उक्त कर्मचारी पर कठोर से कठोर कार्यवाही या निलंबन की मांग किया जा रहा है ।