@ डोंगरगढ़
डोंगरगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत सलोनी के आश्रित ग्राम छपारा में जितेंद्र गेन्डरे के नेतृत्व में व ग्राम के शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से 70 से100 लोगों को कोरोना टिका लगाया गया। जिसमें सर्व प्रथम उपसरपंच,जितेंद्र गेन्डरे युवा भाजपा नेता ने वैक्सीन लगवा और गांव के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के प्रेरित किया गेन्डरे ने कहा कि मेरा गांव कोरोना मुक्त है।कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज आज मैंने ले लिया आप सभी से अनुरोध है इस महामारी को हल्के में ना ले जो भी साथी वैक्सीन नही लगवाये है वे स्वयं और स्वयं के परिवार के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए वैक्सीन जरूर ले एक जागरूक नागरिक का परिचय दीजिए एवं अन्य लोगो को भी प्रेरित किजिए। इस कठिन समय में आप सब अपने घर परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों को भी जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के प्रेरित करें जितेंद्र गेन्डरे ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि सरपंच, उपसरपंच,पंच को एक लक्ष्य बनाये की मेरा गांव, मेरा वार्ड ,मेरा घर, मेरा परिवार,कोरोना मुक्त है गेन्डरे लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन के प्रति लोगों के बीच अफवाह न फैलाएं बल्कि वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और नारा दिया , वैक्सीन लगवाये और कहे मैं सुरक्षित मेरा परिवार सुरक्षित ।