@जरही(चंद्रमेढा)//शशि रंजन सिंह।।
ग्राम पंचायत चंद्रमेढा मैं महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है ग्राम पंचायत के कुछ ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत चंद्रमेढा मेन रोड पर स्थित जमीन पटवारी हल्का नंबर 25 तहसील भैयाथान जिला सूरजपुर जमीन खसरा नंबर 131 रकबा 0.20 है को महिला उर्मिला दुबे के द्वारासार्वजनिक हित मे बाजार लगाने के लिए दिया गया था लेकिन धीरे-धीरे कुछ लोगों के द्वारा उर्मिला दुबे के जमीन पर कब्जा करके घर बना लिया गया।
जिसका महिला के द्वारा विरोध किया गया और महिला के पुत्र के द्वारा जिस जमीन पर बाजार लगता था उस जमीन पर हल चलवा दिया गया जहां ग्रामीणों की शिकायत पर आज उक्त स्थान पर तसिलदार भैयाथान, पटवारी उपस्थित होकर जमीन का मुआयना किए और पट्टे की जांच की गई जहां जमीन उर्मिला दुबे के नाम पर पाया गया जो पट्टा लगभग 40 साल पुराना है।
जिसे ग्रामीण और ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा सरकारी बताकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है जिससे उर्मिला दुबे और उनके पुत्र को आए दिन धमकियां दी जाती है कि यह सरकारी जमीन है यहां बाजार लगता है और बाजार ही लगता रहेगा जबकि महिला उर्मिला दुबे से बात करने पर महिला के द्वारा बताया गया कि यह जमीन हमारे घर के द्वारा सार्वजनिक हित के लिए बाजार लगाने के लिए दिया गया था।
लेकिन कुछ लोग धीरे-धीरे करके जमीन पर कब्जा कर और घर बनाना चालू कर दिए जिसके कारण मैं अब इस जमीन को वापस लेना चाहती हूं क्योंकि यह मेरी पट्टे की जमीन है अगर बाजार ही लगना है तो मैं खुशी से दूंगी लेकिन यहां पर बने तीन घर थोड़े जाए और मेरे जमीन पर जब बाजार लगे तो इसकी ग्राम पंचायत के द्वारा बाजार लगाने वालों से टैक्स वसूला नहीं जायेगा क्योंकि यह मैं अपनी जमीन राजामंदी से दूंगी।
जिसका मौका जाँच नायब तहसीलदार भटगांव माधुरी अचला, ए.एस.आई. चेंदरा रघु यादव, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारियों तथा समस्त ग्राम वासियो के उपस्थिति में किया गया।