@ रायपुर // प्रेम साहू।।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की । जिसमे 21 जून से 18 वर्ष आयु वर्ग के ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त में कोविड वैक्सीन टीकाकरण एवं 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन देने का निर्णय शामिल है । इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए भाजपा मंडल दक्षिण पलारी संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा लगातार वैक्सीनेशन के नाम पर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए केन्द्र सरकार पर मिथ्या आरोप मढ़ने का काम किया । अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक रुपया भी देने की आवश्यकता नही है । मंडल अध्यक्ष साहू ने आगे कहा प्रधानमंत्री ने 2014 में प्रथम बार शपथ लेते हुए कहा था मेरी सरकार गरीबों की सरकार है । 80 करोड़ लोगों को दीवाली तक मुफ्त में राशन इस बात को प्रतिपादित करता है । आभार ब्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा, किसान मोर्चा जिला मंत्री ओंकेश्वर वर्मा, भीष्मदेव सोनवानी, राहुल बघेल, मंडल महामंत्री डागेश्वर पप्पू वर्मा, विजय कोशले, मंडल उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा, डागेश्वर वर्मा, राजू बंजारे, नुलेश्वरी बंजारे, परमेश्वरी वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, मिथलेश साहू, गायत्री शर्मा, द्रौपती चन्द्राकर, धनेश्वरी साहू, ललिता धृतलहरे, सुषमा कन्नौजे, मंडल मंत्री कृतराम वर्मा, दौलत यादव, श्यामू साहू, हिमांशु वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, उमेश यदु, हुलाश वर्मा, खिलेश्वर धृतलहरे, लीलाधर साहू, भानसिंह ध्रुव, नाथूराम वर्मा, महेन्द्र यदु, जनकराम वर्मा, डिलेश्वर यादव, सुधेराम वर्मा, गोपाला वर्मा, आशाराम वर्मा, नंद जायसवाल, आनंदसिंह ठाकुर, यशवंत तिवारी, नंदू चन्द्राकर, राजेश वर्मा, संतोष वर्मा, डायमंड साहू, जयभारत कन्नौजे, सालिकराम साहू, मुकेश साहू, ऋषिकेश कन्नौजे, गोरेलाल यादव, खिलेन्द्र साहू, धर्मेन्द्र चन्द्राकर, सोनू मानिकपुरी, तरुण वर्मा, मदन साहू, बालमुकुंद यादव, डुलेश्वर वर्मा, संतदास पटेल, रामुसिंह चक्रधारी, देवप्रकाश चंद्रवंशी, विशाल चन्द्राकर, प्रेमलाल फेकर शामिल है ।