Surajpur : जिला पंचायत सदस्य की पहल से श्यामनगर में हुआ नविन ट्यूबवेल का भूमि पूजन...

Surajpur : जिला पंचायत सदस्य की पहल से श्यामनगर में हुआ नविन ट्यूबवेल का भूमि पूजन...

@जरही//शशि रंजन सिंह।। 
सूरजपुर के ग्राम पंचायत श्यामनगर में ग्रामीणों को विगत लम्बे समय से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र क्रमांक 12 के जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा को दी गई. उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला पंचायत सदस्य द्वारा विशेष पहल करते हुए श्याम नगर के बनिया बान्ध के निकट नविन ट्यूबवेल खनन हेतु क्षेत्रीय सांसद सरगुजा माननीय रेणुका सिंह से स्वीकृति कराने के उपरांत आज नविन ट्यूबवेल खनन कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न कराया गया।

ग्रामीणों की इस समस्या के समाधान पर श्याम नगर क्षेत्र की जनता नें जिला पंचायत सदस्य का आभार जताया। 

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लवकेश पैकरा, श्याम नगर क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण व अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
To Top