@सरगुजा//CNB Live News।।
कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे मार्ग पर चोटिया टोल टैक्स बैरियर में फास्ट टैग लगे वाहनों से भी कनेक्शन एरर मिलने के बाद अवैध वसूली की शिकायत कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने भारत सड़क मंत्रालय और मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि कटघोरा मार्ग के चोटिया टोल टैक्स बेरियर में अक्सर वाईफाई इंटरनेट कनेक्शन खराब रहता है और फास्ट टैग लगी गाड़ियां जिनके खाते में पर्याप्त बैलेंस रहता है एरर कनेक्शन के चलते भुगतान नहीं हो पाता और टोल टैक्स कर्मी इसके एवज में दुगना वसूली करते हैं।
ज्ञापन में सहकारिता प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने प्रावधानों का जिक्र करते हुए बताया कि भारत सड़क मंत्रालय के प्रावधान के मुताबिक सभी टोल बैरियर में इंटरनेट कनेक्शन सुचारू रखने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग और ठेकेदार की होती है और ऐसी स्थिति में यदि कनेक्शन एरर के चलते भुगतान न कटे तो वाहनों को बैलेंस देख बगैर कोई शुल्क पटाए बेरिया अवरोध हटाने का प्रावधान है, मगर चोटिया टोल बैरियर में बैलेंस देखने के बावजूद न तो इस प्रावधान के तहत वाहनों को राहत दी जाती है बल्कि दोगुना शुल्क वसूला जाता है और प्रावधान बताने पर गुंडागर्दी भी की जाती है उन्होंने कहा कि तत्संबंध में नेशनल हाईवे विभाग को भी अवगत कराया गया परंतु कोई पहल नहीं की गई।