SGGU अंबिकापुर के कुलसचिव द्वारा किया गया प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण...

SGGU अंबिकापुर के कुलसचिव द्वारा किया गया प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण...

@अंबिकापुर//अविनाश यादव।। 
कल दिनाँक -15 जून संत गहिरा गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा के कुलसचिव के द्वारा विष्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का औचक निरीक्षण किया गया तथा खुद सारे विभाग में घूम घूम कर विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यो का जायजा लिया तथा विस्वविद्यालय के अधिकारीयों से बात कर छात्रों के हित में कार्य करने को कहा गया उनके द्वारा स्वयं ही विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं को जानकर जल्द से जल्द उसपर कार्य करने तथा उसका जल्दी से समाधान का आश्वासन कुलसचिव सर् के द्वारा दी गई। 

कुलसचिव सर् स्वयं ही विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया तथा छात्रों की समस्या को जल्द से जल्द सुधार हेतु निर्देश दिया गया उनके द्वारा विस्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जा जा कर वहाँ चल रही कार्यो का समीक्षा की गई तथा समस्त कर्मचारियों को आगामी परीक्षा की तैयारी का जायजा ली गई तथा परीक्षा संबंधित जानकारी उनके द्वारा कर्मचारियों से मांगी तथा जल्द से जल्द इस हेतु उन्हें उक्त विषय के लिए आदेशीत भी किये। 
To Top