Sarguja : सभी को मुफ्त टिका मिलनें पर धन्यवाद मोदी जी - दीक्षा...

Sarguja : सभी को मुफ्त टिका मिलनें पर धन्यवाद मोदी जी - दीक्षा...

@सरगुजा//धीरज सिंह।।
आज शाम मोदी जी के द्वारा दिये गये बड़े निर्णय पर युवा मोर्चा की प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका दीक्षा अग्रवाल ने कहा कि, केंद्र सरकार लगातार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को मजबूती से लड़ रही है। इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लगातार देशभर में वैक्सिनेशन का व्यापक अभियान चलाया जा रहा, जिसमे सर्वप्रथम योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्गों को सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ना, फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कर उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास और 21 जून, सोमवार से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी युवाओं और नागरिकों के लिए, मोदी सरकार द्वारा राज्यों को मुफ्त वैक्सीन देने का निर्णय, केंद्र सरकार की दूर दृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है। 

वहीं 80 करोड़ देशवासियों को दीपावली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ़्त अनाज जैसे अनेकों विषयों पर देश की जनता के हित में कई बड़े निर्णय भी लिए है। 

जिसके लिए सबका साथ सबका विश्वास से हम सभी इस कोरोना संकट को हराएंगे, इसी संकल्प के साथ केंद्र सरकार और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को ह्रदय धन्यवाद व युवा समुदाय की ओर से आभार।
To Top