Sarguja : जिला ग्रंथालय को खोलने की मांग - अजीत जोगी छात्र संगठन...

Sarguja : जिला ग्रंथालय को खोलने की मांग - अजीत जोगी छात्र संगठन...

@सरगुजा//CNB Live News।। 
अजीत जोगी छात्र संगठन के सरगुजा संभागीय अध्यक्ष नेतृत्व में सरगुजा  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर अनलॉक होने के बाद जहा सभी दुकानें और खासकर बियर शॉप (दारु दुकान) खोलने की अनुमति दी गई है,वही शैक्षणिक संस्थाएं बंद है ऐसे में महाविद्यालय एवं विद्यालयों की परीक्षाएं ऑनलाइन संचालित हो रही स्पष्ट है कि विधार्थी की शिक्षा संपन्न हो रही परंतु जो विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और उनके पढ़ने का एकमात्र माध्यम ग्रंथालय है परन्तु समस्या ये है की सरगुजा ग्रंथालय बंद है और वही कई प्रतियोगी परीक्षा की तारिख निकट है विद्यार्थी काफी परेशान है  क्योंकि हर  विद्यार्थी 500 या 1000 रुपए की पुस्तक नहीं खरीद सकता इसलिए उसका एकमात्र माध्यम ग्रंथालय है ऐसे में ग्रंथालय को कोविड-19 के गाइडलाइन के साथ खोलने के अनुमति का आदेश करे।

जिससे प्रातियोगी परीक्षा के लिए पुस्तकालय की अमुल्य पुस्तकों की सहायता से अच्छी सफलता प्राप्त कर सकें और अजीत जोगी छात्र संगठन मांग करता है छात्र हित में ग्रंथालय को जल्द से जल्द खोलने की अनुमति प्रदान करें ।

ज्ञापन सौंपते दौरान सरगुजा जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, गणेश मिश्रा,पीयूष,प्रथम कश्यप हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
To Top