@सरगुजा//अविनाश यादव।।
राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर सरगुजा में वैक्सीन महाभियान की शुरुआत की गई एनएसयूआई ने स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा एवं जिला पंचायत सदस्य आदि बाबा से मांग की थी कि छात्रों के लिए वैक्सीनशन के लिए महाविद्यालय में सुविधा दी जाए जिसके बाद आदि बाबा ने पहल कर महाविद्यालय में वैक्सीनशन की शुरुआत की गई इस कड़ी में आज वैक्सीन महाअभियान के तहत महाविद्यालय में वैक्सिनेशन किया गया जिसमें छात्र ,छात्राओं में वैक्सीन को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में छात्रों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के स्टाफ के साथ साथ NSUI सरगुजा की पूरी टीम उपस्थित रही और छात्र छात्राओं को वैक्सिनेशन के लिए जागरूक किया तथा सभी छात्र छात्राओं को सामने आकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी किये NSUI के जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल दिन भर महाविद्यालय में अपनी पूरी टीम के साथ छात्र छात्राओं को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करते हुए दिखे।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रशिदा परवेज मुख्य रूप से उपस्थित थी , साथ ही साथ उनकी पूरी स्टाफ भी इस अभियान में मौजूद रहे इस अवसर पर महाविद्यालय से मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या *राशिदा परवेज़* *प्रतिभा सिंह ,*महाविद्यालय की NSS प्रभारी श्रीमती रोज लिली बड़ा* *रजनी सार्थी* उपस्थित रही जबकि NSUI सरगुजा से *जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल* *जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता* *निहाल बंसल* *आकाश यादव* *अभिषेक सोनी* *बॉबी विश्वास* *छितिज गुप्ता* आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।