छात्र युवा मंच(CYM)मुंगेली कलेक्टर से किये सौजन्य मुलाकात... छात्र हित में रखी गई बातें...-

छात्र युवा मंच(CYM)मुंगेली कलेक्टर से किये सौजन्य मुलाकात... छात्र हित में रखी गई बातें...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ मुंगेली 
राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ जिला इकाई मुंगेली के द्वारा आज नए कलेक्टर अजीत वसंत से गुलदस्ता व मिठाई देकर सौजन्य मुलाकात किया गया और जिला के जनहित एवं छात्र हित के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया ,राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के प्रदेश संयोजक नागेश यदु एवं प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभान जंघेल के मार्गदर्शन एवं जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में जिला के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात किया इस दौरान जिला अध्यक्ष अशोक यादव जिला सचिव हेमंत जिला महामंत्री शेष नारायण शिवारे जिला Sc अध्यक्ष भूपेंद्र सोनले, ब्लॉक कोषाध्यक्ष महावीर, लोरमी ब्लाक अध्यक्ष राम सिंह जयसवाल, मुकेश साहू ,रमाकांत साहू ,संजय यादव सुभाष ठाकुर जेतेश्वर साहू, मनीष, अजय आदि उपस्थित रहे।
To Top