छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं को ले कर सरगुजा NSUI द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव को सौंपा गया ज्ञापन...

छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं को ले कर सरगुजा NSUI द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुल सचिव को सौंपा गया ज्ञापन...

@सरगुजा//अविनाश यादव।।
सरगुजा NSUI के द्वारा आज दिनाँक 07 जून को जिला अध्यक्ष NSUI सरगुजा श्री हिमांशु जयशवाल जी के निर्देश अनुसार जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में NSUI सरगुजा के द्वारा संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के कुलसचिव सर से मिलकर छात्रों को हो रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए यह निम्न मांग रखी गई ज्ञापन के माध्यम से की जो मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 7 जून थी उसे बढ़ा कर 15 जून कर दी जाए एवं जो सेमेस्टर के विद्यार्थी है। 


उनका परीक्षा जल्द से जल्द ली जाए जिस पर कुलसचिव संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के द्वारा तत्काल यह आदेश निकाली गई कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में वृद्धि करते हुए उसे सात दिवस के लिए 15 जून तक बढ़ा दी गई एवं सेमेस्टर की जो परीक्षा है उसे 21 जून 2021 से लेने सहमति प्रदान की तथा छात्रों की अन्य समस्याओं का भी जल्द निराकरण करने हेतु कुलसचिव सर को कहा गया सर ने भी आस्वासन दिया जल्द निराकरण करने की। 

ज्ञापन देने वाले में जिला उपाध्यक्ष NSUI सरगुजा सुरेन्द्र गुप्ता , आकाश यादव , गौतम गुप्ता , अमित , अभिषेक सोनी ,वैभव पांडेय , गगन निगम , छितिज गुप्ता, आँचल गोस्वामी, रंजना गढ़वाल, ज्योति सिंह आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
To Top