Marriage :- ऐसे तो आप सभी ने शादी अनेक प्रकार से देखी होगी लेकिन बालोद के जो युवा ने कर दिखाएं वैसे शादी कहीं नहीं देखे होंगे पढ़िए खबर विस्तार से...-

Marriage :- ऐसे तो आप सभी ने शादी अनेक प्रकार से देखी होगी लेकिन बालोद के जो युवा ने कर दिखाएं वैसे शादी कहीं नहीं देखे होंगे पढ़िए खबर विस्तार से...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@ बालोद 
सोचो एक पल न होगा जल तो क्या होगा कल एक अनोखा विवाह जिसमे वर वधु ने पर्यावरण संरक्षण शपथ व जागरूकता के साथ विवाह हुआ दिन प्रतिदिन गिरता जल स्तर से चिंतित होकर वर -वधु(मुननेश्वर साहू-सरिता साहू) ने मंडप में जल संरक्षण के संदेश से सजाया शपथ लिए हम स्वयं जल बचाएंगे और लोगो को भी प्रेरित करेंगे वर्तमान समय को देखते हुवे ऑक्सीजन की कमी व पानी की कमी को दूर करने के लिए विवाह में जागरूकता का संदेश दिया वर ने बताया कि गर्मी के दिनों में मार्च के माह में ही हमारे गांव भरदकला व आस पास गांव में जल संकट आ गया था पीने का पानी नगर पंचायत अर्जुन्दा से पानी टैंकर से आता था। तब अब प्यास बुझाते थे इसी लिए वर्षा के जल को संरक्षित करना जरूरी हैं नही तो विशाल संकट आ सकता हैं साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैं विवाह के आशीर्वाद सम्मरोह में वीरेन्द्र सिंह ( ग्रीन कमांड),कौशल गजेन्द्र ( कार्यकर्ता),संतलाल देवांगन, पर्यावरण प्रेमी मोहित साहू (काउंसलर)व साहू परिवार ने पेड़ पौधा भेंट किये व शपथ लिए।
To Top