कोयलांचल नगरी एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में विश्व पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय जरही में किया गया l

कोयलांचल नगरी एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में विश्व पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय जरही में किया गया l

शशि रंजन सिंह
 भटगांव: सुरजपुर जिले के कोयलांचल नगरी  एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में विश्व पर्यावरण संरक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय जरही में किया गया l 

इस कार्यक्रम में भटगांव  क्षेत्र के  महाप्रबंधक श्री एस एम झा महाप्रबंधक(योजना/परियोजना)  श्री वी के सिंह सीएमओएआई के  स्टीयरिंग कमिटी  के सदस्य  श्री के पांडेय, कोल इंडिया  सेफ्टी कमेटी सदस्य  श्री संजय सिंह क्षेत्रीय जेसीसी सदस्य श्री सतीश तिवारी, श्री शिवराम सिंह, श्री अजय शर्मा, श्री रविंद्र सिंह, श्री टी ए खान, भटगांव क्षेत्र के नोडल अधिकारी पर्यावरण श्री मनोज अग्रवाल एवं अन्य विभागाध्यक्ष के साथ  अधिकारियों एवं कर्मचारियों  मौजूद रहे  


इसअवसर पर क्षेत्रीय महा प्रबंधक मुख्य अतिथि श्री एस एम झा द्वारा ध्वजारोहण पश्चात उपस्थित अधिकारी कर्मचारी गण को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण कराई गई इकोसिस्टम रेस्टोरेशन हेतु जनभागीदारी का संदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री वी.के. सिंह,  महा प्रबंधक (पी.एन्ड पी.) द्वारा चेयरमैन कोल इंडिया द्वारा दिया गया संदेश सभी को पढ़कर सुनाया गया । एरिया नोडल अधिकारी श्री मनोज अग्रवाल द्वारा सभी को क्षेत्र में किये जा रहे पर्यावरणीय कार्यो से अवगत कराया गया। पर्यावरण प्रतियोगिताओं में विजेेता छात्रों को पुरस्कार वितरण किया गया एवं मिष्ठान वितरण किया गया तत्पश्चात पौधारोपण कार्य और पौध वितरण कार्य संपन्न किया गया इसके साथ ही पर्यावरण से संबंधित क्विज प्रोग्राम रखा गया जिसकी सभी ने बहुत प्रशंसा की अंत मे  क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री ए के टोप्पो  के द्वारा कार्यक्रम में शामिल सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया 
To Top