जन संघर्ष विराट पार्टी (jsvp) के प्रभारी ने मिडिया से बात करते हुए कहा...

जन संघर्ष विराट पार्टी (jsvp) के प्रभारी ने मिडिया से बात करते हुए कहा...

@छत्तीसगढ़//CNB Live News।। 
आज जन संघर्ष विराट पार्टी के प्रदेश प्रभारी छत्तीसग़ढ प्रियांशु अग्रवाल नें मिडिया से बात करते हुए कहा की क्या दिन आ गया है जनता का, जनता कुछ नहीं कर सकती क्युंकी प्रदेश सरकार उनको कुछ करनें नहीं देती सारा काम खुद कर देती है या अपनी विपक्ष पार्टी से करवा देती है। जैसा की कोरोना की पहेली लहर जाने के बाद छत्तीसग़ढ में कोरोना क़ाबू मै आ गया था लेकिन दूसरी लहर को बुलानें भूपेश सरकार ने 20/20 मैच करवा के रायपुर में लाखों पब्लिक की मौजूदगी में मैच करवा दी। 

जनता के पास खजाना नहीं है उनसे पूछिए जो दो वक्त की रोटी कमाते हैं और अपने परिवार वालों को खिलाते है, अब प्रशासन तीसरी लहर को न्योता दे रही है 5 मिनट का चक्का जाम कर के विपक्ष भी इस कार्य में कम सहयोग नहीं कर रही है हज़ारों की संख्या में छात्रों को रोड पर धरना दिलाना यह भी उचित नहीं है। 
To Top