@ छत्तीसगढ़
मीडिया हो या आम जनता, जब सवाल पूछते हैं। ना जाने जवाबदार और वायदेबाज क्यों गूंगे हो जाते हैं..तोलेन्द्र साहू ने कहा (सोशल मिडिया शक्तिकेंद्र संयोजक समोदा मंडल)
शराब बंद नहीं कर सके ना ही इसका उत्तर दिए.. जनता तो सवाल करेगी ही..ढाई साल सत्तासीन होने के बाद जिम्मेदारियों से भागना कहां उचित है।
आज देश के युवा लोगो को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। कहा गया वो वादा । आज पूरे छत्तीशगढ़ में घर घर सराब को बटवा रहे हो और कहते हो की सराब बंदी करेंगे करके।गोबर को दो रुपये किलो में लेकर आज 10 रुपये में उसे बेच रहे हो। ढाई साल पूरा हो गया विकेन्सि को रोक दिया है जो आज युवा वर्ग के लोग बेरोजगार घूम रहे है। ये हाल है। पुरे छत्तीशगढ़ में मंत्रियों का यही हाल है।