CG News : जगदलपुर के पखनार बाजार में नक्सलियों नें गोपनीय सैनिक को उतारा मौत के घाट...

CG News : जगदलपुर के पखनार बाजार में नक्सलियों नें गोपनीय सैनिक को उतारा मौत के घाट...

@जगदलपुर(वेब न्यूज़)//CNB Live News।।छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत पखनार बाजार में मंगलवार को दिनदहाड़े नक्सलियों ने गोपनीय सैनिक बुधराम की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना से बाजार में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई। दरभा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। 
To Top