@रायपुर//CNB Live News।।
छत्तीसगढ़ के मौसम ने अचानक करवट ली है। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरु हो गई है। जानकारी मिली है कि प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।
- बदले मौसम से रबी फसलों को नुकसान की आशंका जताई गई है।
- गरियाबंद के कई इलाकों में बारिश हो रही है। यहां भी कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है।
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दो दिन की देरी के बाद, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने बृहस्पतिवार को केरल में दस्तक देकर देश में चार महीने के बारिश के मौसम की शुरुआत कर दी है।
- आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल के दक्षिणी हिस्सों में शुरुआत कर दी है।
- केरल के ऊपर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की शुरुआत सामान्यत: एक जून को होती है।