@लखनपुर//सत्यम साहू।।
लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने ग्राम रजपुरी के धनपुरी पारा के पखना पारा में सीसी रोड और स्कूल के बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया। ग्राम के पंडित के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। पिछले दिनों जप उपाध्यक्ष ग्राम के दौरे पर निकले थे तो स्कूल के प्राचार्य ने बाउंड्रीवाल और ग्रामीणों ने सीसी रोड की मांग की थी जिस पर जप उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने उनकी मांगों को पूरा किया।
इस दौरान उनके साथ सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र रॉय, युवा कांग्रेस सोसल मीडिया संयोजक मक़सूद हुसैन, ग्राम सरपंच विनोद,रामसुजान द्विवेदी, शिक्षक सुनील तिवारी,शिक्षिका आभा पांडेय, मीना शुक्ला, निलकुसुम मिंज सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।