CNB Live News

No title

शशि रंजन सिंह
जरही :-देश मे बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में मोदी सरकार के विरुद्ध जगह जगह कांग्रेस द्वारा चक्का जाम किया गया इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के जरही चौक  पर नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चक्का जाम किया इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिन का वादा करके जनता को भर्मित करके मोदी सरकार सिर्फ जनता को लूटने का काम कर रही है,उन्होंने कहा आज जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है उसके बावजूद मोदी सरकार पेट्रोल डीजल गैस खाद्य प्रदार्थों के दामों में लगातार वृद्धि करती जा रही है पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने कहा आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके मोदीजी को आगाह करना चाहता हूँ कि महंगाई कम नही करतें है तो पूरे प्रदेश की जनता सड़क पर उतरने को बाध्य होगी
To Top