भूपेश बघेल की वादाखिलाफी पर भाजयुमो (BJYM) पहुंची जनता के पास...

भूपेश बघेल की वादाखिलाफी पर भाजयुमो (BJYM) पहुंची जनता के पास...

@अंबिकापुर//धीरज सिंह।। 
विदित हो कि भूपेश सरकार के 30 महीने अर्थात आधा कार्यकाल पूर्ण कर लेने के पर बेरोजगारी भत्ते ,सरकारी  नौकरियों का झूठा वादा कर,सत्ता पे आने वाली भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के युवाओं से की गई वादाखिलाफी ,के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता युवाओ के मध्य पहुच कर कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए 2500₹ बेरोजगारी भत्ते का हिसाब मांगा,एवं 30 माह के हिसाब से छतीसगढ़ में प्रत्येक बेरोजगार युवाओ के खाते में 75,000₹ की राशि बैंक के खातों में डालने की बात कही।

इसी विषय को ले कर आज दरिमा मंडल के केशवपुर में भाजयुमो द्वारा वादाखिलाफी अभियान चलाया गया।
 प्रदेश कन्याशक्ति संयोजिका श्री दीक्षा अग्रवाल ने बताया की प्रदेश भाजयुमो के आह्वान पर भाजयुमो कार्यकर्ताओ द्वारा वादा "क्या हुआ तेरा वादा" अभियान के माध्यम से कांग्रेस द्वारा की गई वादा खिलाफी के खिलाफ भाजयुमो कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के युवाओ के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

जन संवाद में आज भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गुरुशरण जी, किसान मोर्चा मंडलाध्यक्ष श्री श्रवण जी,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी श्री धीरज सिंह जी,महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सुश्री ज्योति चौरसिया जी,भाजयुमो जिला कार्यकाऋणी सदस्य श्री संजय जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील यादव जी व कार्यक्रम का सुचारू संचालन श्री अतीश पांडेय जी ने किया।

कार्यक्रम पश्च्यात कुबेरपुर ग्राम वासियो के साथ कुबेरपुर में घर घर पहुच कर सभी से विषय सांझा किया गया साथ ही 'क्या हुआ तेरा वादा' अंतर्गत जनता को समस्त वादों को पुनः स्मरण करवाया गया।
To Top