@बिश्रामपुर//अविनाश यादव।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल विश्रामपुर ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता किया गया था जिन बच्चों ने भाग लिया था, उन्हें बीते दिन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार में प्रथम स्थान अंबिकापुर के प्रियांशु प्रसाद ने प्राप्त किया, वहीं दूसरा स्थान शांति नगर के सुरेंद्र पाल ने प्राप्त किया और तीसरा स्थान 1B कॉलोनी के अरीना रुखसार ने प्राप्त किया बाकी बच्चों को संतावना पुरस्कार भी दिया गया।
साथ ही पर्यावरण दिवस को देखते हुए पुष्प वाटिका विश्रामपुर पार्क में पौधारोपण भी किया गया जिस दौरान जिला उपाध्यक्ष माननीय अनुप सिन्हा जी साथ ही श्यामा पांडे जी, दीपेंद्र सिंह चौहान जी, मोहनी झा जी,ज्योति सिंह जी लीना माझी जी,सीमा सिंह जी,
जी, रुकमणी जी, अंशुल बजेटा जी, सूरज सेठी जी, अवनीश सिंह जी, राजकुमार सिन्हा जी, राजेश पाठक जी, सोमेन चक्रवर्ती जी, मनीष मिश्रा जी, धीरज पांडे जी, राहुल विश्वकर्मा जी आदि और भी कार्यकर्ता उपस्थित थे।