Big News :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर...पहला सुख निरोगी काया :- महेन्द्र साहू

Big News :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर...पहला सुख निरोगी काया :- महेन्द्र साहू

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बलौदा बाजार //प्रेम साहू ।।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भाजपा मंडल संडी के कार्यकर्ताओं ने संडी बंगला रेस्ट हाउस योग शिविर में हिस्सा लेकर मनाया । भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है । हर ब्यक्ति को योग करना चाहिए । इससे तन और मन स्वस्थ रहता है । शास्त्र में भी कहा गया है पहला सुख निरोगी काया, दूसरा सुख संपत्ति माया, तीसरा सुख सूत आज्ञाकारी, चौथा सुख पतिव्रता नारी । जीवन मे प्रथम सुख निरोगी काया को कहा गया है और स्वस्थ शरीर के लिये नियमित रूप से योग करना अति आवश्यक है । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र साहू, मंडल महामंत्री डागेश्वर पप्पू वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष पुनीत वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष राजू बंजारे, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश बल्लू वर्मा, किसान मोर्चा कार्यालय प्रभारी संतोष वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष संतराम वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगत फेकर, गिर्रा बूथ अध्यक्ष प्रेमलाल फेकर, अश्वनी वैष्णव, राजेश कुर्रे उपस्थित थे।
To Top