@ सरगुजा // पीयूष कुमार साहू।।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "शासकीय राज मोहिनी देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय" में प्रार्चाया ज्योति मैम एवं उनके स्टाफ के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम "नगर, भाजपा, महिला मोर्चा के द्वारा (Covid-19) जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए औषधीय पौधे लगाए गए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से "नगर महिला मोर्चा" अध्यक्ष-शुभांगी बिहाड़े ,मण्डल उपाध्यक्ष-अनुराधा गोस्वामी , शालिनी,नेहा ,प्रभा गोस्वामी,मीरा, बिंदू और शारिका,लक्ष्मी, बास्मतीया उपस्थित रहीं।और यह पूरा कार्यक्रम महिला मोर्चा, नगर महामंत्री के द्वारा संचालित किया गया।