@ राजनांदगांव// पीयूष कुमार साहू।।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिग्विजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.(श्री मति)बी.एन. के मार्गदर्शन में रसायन विभाग द्वारा इकोसिस्टम के पुनर्बहाली पर आधारित पावर पॉइंट प्रजेंटेशन,पोस्टर,निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का वर्चुल आयोजन किया गया। इस आयोजन में एम.एससी.रसायन के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिए एवं अपने विचार प्रस्तुत किये व अपने आस-पास पौधरोपण भी किये
विभागाध्यक्ष यूनुस रजा बेग सर ने बताया कि छात्रों को पर्यावरणके प्रति जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर गतिविधियां आयोजित की जाती है।
विभाग के प्राध्यापक गोकुल निषाद सर ने बताया कि पौधरोपण को शिक्षण का हिस्सा बनाकर पीजी के छात्रों को एडमिशन के समय ही एक पौधा लगाकर सम्पूर्ण पाठ्यक्रम के दौरान पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाती है तथा इसका मूल्यांकन भी किया जाता है।*
आयोजन में विभाग के प्राध्यापक डॉ.डाकेश्वर वर्मा सर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत प्रयासों पर जोर देने कहा ,डॉ.अश्वनी शर्मा शर्मा ने कहा कि छोटे-छोटे प्रयासों से ही इकोसिस्टम की पुनर्बहाली सम्भव है,गोकुल निषाद सर ने कहा कि हम पर्यावरण पर आश्रित है तो हमारी स्वयं की जिम्मेदारी है कि इनका संरक्षण और उचित दोहन करें सरकार पर निर्भर न रहें। कार्यक्रम में प्राध्यापक विकास कांडे सर,रीमा साहू मैडम,शरद तिवारी,फुलेश्वर वर्मा ,आशीष देवांगन एवं विभाग के समस्त प्राध्यापक व विधार्थी उपस्थित रहे
आयोजन समिति के लिकेश्वर सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित कर बताया कि कोरोना संकटकाल में इस तरीके का आयोजन पर्यावरण के मूल्यों के प्रति रसायन विभाग की सक्रियता को प्रदर्शित करता है।