@ बालोद // पीयूष कुमार साहू।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कृषि उपज की सरकारी खरीद सीजन 2021- 22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी को आज स्वीकृति दे दी है केंद्र सरकार का यह फैसला किसानों के लिए लाभकारी निर्णय है इस फैसले को किसानों ने सराहा है भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम तोमन साहू ने केंद्र सरकार द्वारा खरीफ फसलों के एमएसपी में की गई बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है केंद्र सरकार किसान हितैषी सरकार है जो कि किसानों की आय दोगुना करने संकल्परत है । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए यह बड़ा तोहफा दिया गया है जिसमें धान पर ₹72 अरहर पर ₹300 ज्वार पर ₹118 मूंग पर ₹79 तिल पर ₹452 कपास पर ₹211 सूरजमुखी पर ₹130 की बढ़ोतरी जो की लागत मूल्य पर 50% से अधिक लाभ किसानों को होगा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री हेमंत साहू ने कहा है कि खरीफ फसलों के एमएसपी पर बढ़ोतरी से किसान आर्थिक रूप से समृद्ध होंगे इस निर्णय से किसानों में हर्ष का वातावरण है ।इस निर्णय से आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर किसान होंगे ।
स्वागत करने वालों में प्रदेश मंत्री पवन साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गण चेमन देशमुख सोमेशसाहू नागेंद्र चौधरी पुष्पेंद्र चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष गण रमेश सोनवानी मदन साहू लीलाराम सोनी जिला महामंत्री मनोहर सिन्हा जिला मंत्री विजय सोनकर टिकेश्वर पांडे शिवगिरी सुरेंद्र कोषाध्यक्ष रोमन सोनकर सहकोषाध्यक्ष शिवेंद्र देशमुख छगन साहू अनिल साहू भूपत हठीले डॉ लक्ष्मी कांत साहू टीकाराम सांवरे मदन साहू ओम प्रकाश साहू मंडल अध्यक्ष गण पन्नालाल साहू टीका राम निषाद चैतन्य निषाद ओंकार सिन्हा शशिकांत साहू गणेश साहू नितेंद्र वैष्णो उमेश विश्वकर्मा सुरेश साहू आदि प्रमुख है।