@ रायपुर
छात्र विरोधी है छत्तीसगढ़ की सरकार:- प्रदीप
छत्तीसगढ़ सरकार के विरुद्ध नर्सिंग छात्रों ने भरी हुंकार :-रवि
दो साल में नही हुआ नर्सिंग परीक्षा,
सकैडो छात्र छात्राएं सड़क में उतकर किए प्रदर्शन, :-रवि
छात्र-छात्राओं ने मांगा ईच्छा मृत्यु :-प्रदीप
सीएम हाउस का घेराव करने निकले छात्र छात्राओं को पुलिस ने बूढ़ातालाब के पास रोका, घण्टों झूमाझटकी, छात्र छात्राओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे।
रायपुर छत्तीसगढ़ दिनांक 18 जून 2021। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के बैनर तले आज प्रदेशभर के सैकड़ों नर्सिंग छात्र छात्राएं सड़क में उतरकर सरकार के छात्र विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए घंटों आंदोलन किए। छात्रों का आरोप है आयुष महाविद्यालय के द्वारा परीक्षा फीस लेने के बावजूद विगत 2 वर्षों से परीक्षा आयोजित नहीं किया गया है जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो रहा है। जबकि कोरोना काल में सरकार के द्वारा बकायदा आदेश निकाल कर नर्सिंग छात्र छात्राओं से कोविड सेंटरों में कोरोना पीड़ितों का सेवा लिया गया और जब परीक्षा आयोजित करने की बारी आई तब सरकार के द्वारा हाथ खड़ा कर दिया गया । जिससे छात्र छात्राएं आक्रोशित है। इसी कड़ी में सैकड़ों छात्र-छात्राएं आज राजधानी के बुढ़ापारा स्थित धरना प्रदर्शन स्थल में एकत्रित होकर रैली के रूप में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए निकले जिन्हें श्याम टॉकीज के पास पुलिस के द्वारा रोक दिया गया जहां पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच में घंटों झुमा झटकी होते रही परंतु छात्र छात्राएं सीएम हाउस घेराव करने की जिद में अड़े रहे और श्याम टॉकीज के पास ही सड़क में बैठकर घंटों डटे रहे।
इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार छात्र विरोधी है छत्तीसगढ़ का युवा पढ़ लिखकर छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करना चाहता है लेकिन भूपेश सरकार छत्तीसगढ़िया युवाओँ को अनपढ़ बना कर रखना चाहती है। दो साल से जानबूझकर नर्सिंग छात्र छात्राओं का परीक्षा आयोजित नहीं कर सरकार इन छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे। छात्र छात्राओं की मांग है यदि सरकार परीक्षा नहीं के सकती तो छात्र छात्राओं को ईच्छा मृत्यु दे। लेकिन भूपेश सरकार यह मत भूले कि इतिहास गवाह है जब जब किसी देश और राज्य में संकट आया है सरकार निरंकुश हुआ है तब युवाओं ने राजनीति में बदलाव कर उस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंका है। अब यह अंधेर नगरी चौपट राजा का राज ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा 2023 में विदाई जो जाएगा।
इस दौरान अजीत जोगी छात्र संगठन प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा जो सरकार देश के भविष्य छात्र छात्राओं का के अधिकारों का रक्षा नहीं कर सकती, युवा को रोजगार और भत्ता नहीं दे सकती, महिलाओं की रक्षा नहीं कर सकती, किसानों को न्याय नही दिला सकती उसे एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। छत्तीसगढ़ का छात्र दोनों हाथ फैलाकर शिक्षा की भिक्षा मांग रहा है वह आगे बढ़ना चाहता है, छत्तीसगढ़ में एक बदलाव लाना चाहता है लेकिन ढाई साल में ही छत्तीसगढ़ की काँग्रेस ने अपना चाल चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया।
इस दौरान प्रदीप साहू ने कहा जब तक नर्सिंग छात्र छात्राओं की मांग पूरी नहीं की जाती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। भूपेश सरकार ने नर्सिंग छात्रों के साथ अन्याय किया है। भूपेश सरकार 2 वर्षों से परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाकर उनके भविष्य को गहरे और अंधेरे कुएं में धकेलना चाहती है जो कि किसी भी हाल में हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।
इस अवसर पर आयुष विश्वविद्यालय प्रभारी नजीब असरफी ने कहां ने कहा हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। जोगी जी ने हमें विरासत में संघर्ष करना सिखाया है हम छत्तीसगढ़ के युवाओं के अधिकार के लिए अपनी जान की बाजी लगा सकते हैं। जेल भी जाने को तैयार हैं और फांसी में लटकने को भी तैयार है। यदि नर्सिंग छात्र छात्राओं की परीक्षा ली गई तो जोगी काँग्रेस छत्तीसगढ़ सरकार का पुरजोर विरोध करेगी
आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ,साहू अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, प्रवक्ता भगवानु नायक, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष संदीप यदु, अजीत जोगी युवा मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष अजय देवगन ,योगेंद्र देवांगन ,नजीब अशरफ, विनोद चौहान ,तरुण सोनी ,राज किशोर साहू, विक्रम नेताम ,डेमन धीवर, हरिश्चंद्र रात्रे ,राहुल चंद्रवंशी, संजू धीवर, प्रशांत पटेल ,मनीष धीवर, शिव यादव ,सोनू गुप्ता, अजय सेन, अजय चंद्राकरआज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ,साहू अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी, मुख्य प्रवक्ता भगवानु नायक, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष संदीप यदु, महासचिव अजय पाल ,अजीत जोगी युवा मोर्चा के रायपुर जिला अध्यक्ष अजय देवांगन , शहर अध्यक्ष विनोद चौहान ,तरुण सोनी ,राज किशोर साहू, विक्रम नेताम ,डेमन धीवर, हरिश्चंद्र रात्रे ,राहुल चंद्रवंशी, संजू धीवर, प्रशांत पटेल ,मनीष धीवर, शिव यादव , अंतु इंदुल्कर,सोनू गुप्ता, अजय सेन, अजय चंद्राकर, साहू, लोमेश साहू, अमित राय,अमन बघेल ,गजेंद्र वैष्णव ,अमित सोनी ,हितेश साहू, गजेंद्र दिवाकर, सुमन, हेमा ,सोनू साहू, अजय कश्यप, टिकेश्वर ,उमेश्वरी, रोशन साहू, निकिता, योगेंद्र, तानिया, समन्ना, नीलम ,नेहा ,रवीना ,रेणुका, शबाना एंव अधिक मात्रा नर्सिंग के छात्रा उपस्तिथ थे।